• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Heavy rain wreaks havoc in Tamil Nadu
Written By
Last Modified: चेन्नई , सोमवार, 18 दिसंबर 2023 (17:28 IST)

Weather Update : तमिलनाडु में भारी बारिश का कहर, थूथुकुडी में 24 घंटे में हुई 95 सेंटीमीटर वर्षा

Weather Update : तमिलनाडु में भारी बारिश का कहर, थूथुकुडी में 24 घंटे में हुई 95 सेंटीमीटर वर्षा - Heavy rain wreaks havoc in Tamil Nadu
Heavy rain wreaks havoc in Tamil Nadu : दक्षिणी तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले के कयालपट्टिनम में सोमवार साढ़े आठ बजे पूरी हुई 24 घंटे की अवधि के दौरान 95 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। थूथुकुडी जिले के मंदिर शहर तिरुचेंदूर में भी 62 सेमी से 69 सेमी के बीच मूसलाधार बारिश हुई। राज्य के तिरुनेलवेली जिले में मंजोलाई में 55 सेमी और तेनकासी जिले के गुंडर बांध में 51 सेमी बारिश सहित कई क्षेत्रों में 50 सेमी से भी अधिक बारिश हुई।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी। यह पूछे जाने पर कि क्या तमिलनाडु में 95 सेमी बारिश अभूतपूर्व थी, एक मौसम अधिकारी ने कहा कि सत्यापन के बाद इसकी पुष्टि की जाएगी। अधिकारी ने बताया कि थूथुकुडी जिले के मंदिर शहर तिरुचेंदूर में भी 62 सेमी से 69 सेमी के बीच मूसलाधार बारिश हुई।
 
आईएमडी के एक बुलेटिन के मुताबिक, राज्य के तिरुनेलवेली जिले में मंजोलाई में 55 सेमी और तेनकासी जिले के गुंडर बांध में 51 सेमी बारिश सहित कई क्षेत्रों में 50 सेमी से भी अधिक बारिश हुई। विभाग ने बताया कि तिरुनेलवेली में 30 सेमी और पलायमकोट्टई में 44 सेमी बारिश हुई।
 
मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश की यह अवधि 17 दिसंबर सुबह साढ़े आठ बजे से 18 दिसंबर सुबह साढ़े आठ बजे के बीच की है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
लालू यादव का बड़ा बयान, 2024 में मोदी सरकार को बाहर कर देंगे