गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Cold will increase in these states of North India
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 9 दिसंबर 2023 (08:47 IST)

Weather Updates: उत्तर भारत के इन राज्यों में बढ़ेगी ठंड, हिमाचल के ऊंचे इलाकों में होगी बर्फबारी

Weather Updates: उत्तर भारत के इन राज्यों में बढ़ेगी ठंड, हिमाचल के ऊंचे इलाकों में होगी बर्फबारी - Cold will increase in these states of North India
Weather Updates: भारत मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि भारत के उत्तरी राज्यों में अगले हफ्ते से कड़ाके की सर्दी (severe cold) पड़ सकती है। आईएमडी का पूर्वानुमान है कि उत्तर भारत में 10 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा। 11 दिसंबर से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत में मौसम बदल जाएगा जिससे हिमाचल (Himachal) प्रदेश के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होने की संभावना है।
 
आज (9 दिसंबर) को भी तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल-माहे के अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है, वहीं केरल-माहे और लक्षद्वीप में काफी भारी बारिश और तूफान आने की संभावना है। वहीं आईएमडी ने अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और कर्नाटक में छिटपुट बारिश, सर्दी और तूफान होने की संभावना जताई है।
 
भारत के उत्तरी राज्यों में अगले हफ्ते से कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है। IMD के अनुसार उत्तर भारत में 10 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा। मौसम एजेंसी ने कहा कि 11 दिसंबर से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत में मौसम बदल जाएगा जिससे हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होने की संभावना है। उत्तराखंड में बर्फबारी शुरू हो चुकी है। आने वाले दिनों में तापमान माइनस में पहुंच सकता है। मौसम विभाग के अनुसार आज यहां बारिश नहीं होगी पर पश्चिमी विक्षोभ के चलते जल्द ही मौसम बदलेगा।
 
कैसा रहेगा आज का मौसम? : स्काईमेट वेदर (skymet weather)के अनुसार आज शनिवार को अगले 24 घंटों के दौरान असम, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल, झारखंड और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।
 
एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पूर्व अरब सागर और निचले स्तर पर आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है। 11 दिसंबर से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय के करीब पहुंचेगा। छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वी मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश हो सकती है। तटीय आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Petrol-Diesel Prices: 4 महानगरों में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम