मंगलवार, 25 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. samsung galaxy a26 5g price at rs 24 999 goes on sale in india with rs 2000 discount
Last Modified: मंगलवार, 25 मार्च 2025 (16:58 IST)

Samsung का अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, AI फीचर के साथ मिलेगा 2000 का डिस्काउंट

Samsung Galaxy A26 5G
Samsung ने नए स्मार्टफोन Galaxy A26 5G को भारत में आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन कंपनी के A-सीरीज लाइनअप का बजट फोन है। फोन में Circle to Search और Object Eraser जैसे Samsung के AI फीचर्स फीचर्स भी मिलेंगे। इसके अलावा ये टूल फोटो क्लिक करने के बाद उसकी क्लालिटी को इन्हांस करने करने के लिए सजेस्ट भी करेगा। फोन की शुरुआती कीमत 24,999 रुपए है।

स्मार्टफोन को Super AMOLED डिस्प्ले, इन-होम Exynos प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ बाजार में उतारा गया है। गैलेक्सी A26 में अन्य A-सीरीज के स्मार्टफोन गैलेक्सी A56 और A36 की तरह फोटो असिस्ट फीचर मिलेगा।
सैमसंग इस बजट फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज के बाद फोन पर लगातार 17 घंटे तक वीडियो देख सकते हैं। बैटरी को फस्ट चार्ज करने के लिए फोन में 25वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलती है।यह फोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित One UI 7 पर रन करता है।
कंपनी के मुताबिक स्मार्टफोन को 6 साल अपडेट मिलेंगे। स्मार्टफोन IP67 रेटिंग के साथ आता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, स्टीरियो स्पीकर्स और कॉन्टैक्टलेस पेमेंट्स के लिए NFC सपोर्ट शामिल हैं।  Flipkart, Samsung की आधिकारिक वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। कंपनी खरीदी पर लॉन्च ऑफर भी दे रही है। HDFC और SBI क्रेडिट कार्ड पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है।