• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Weather Update rain in tamilnadu
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 17 दिसंबर 2023 (22:35 IST)

Weather Update : तमिलनाडु में आफत की बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी का सितम, क्या है देश के मौसम का हाल

Weather Update : तमिलनाडु में आफत की बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी का सितम, क्या है देश के मौसम का हाल - Weather Update rain in tamilnadu
दक्षिणी तमिलनाडु में चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से रविवार को भारी बारिश हुई, वहीं पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का सितम जारी है। जानिए जाने देश के मौसम का हाल- 
 
दक्षिणी तमिलनाडु में चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से रविवार को भारी बारिश हुई। भारी बारिश के कारण कन्याकुमारी सहित विभिन्न जिलों के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
 
एक क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) के बुलेटिन के मुताबिक रविवार को कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थूथुकुडी और तेनकासी जिलों में भारी और कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई।
 
इसके अनुसार शनिवार से दक्षिणी तमिलनाडु के ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई जिसकी वजह से निचले इलाकों में घरों में पानी घुस गया। बारिश के कारण जैसे-जैसे जलाशय भर रहे हैं उनसे अधिशेष पानी छोड़ा जा रहा है।
 
राज्य के दक्षिणी जिलों के कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है जिसे देखते हुए अधिकारियों ने स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है।
 
अधिकारियों ने बताया कि स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रतिक्रिया बल की टीम तैनात की गई हैं। स्थानीय अधिकारियों और पुलिस ने बाढ़ग्रस्त और संवेदनशील इलाकों से लोगों को राहत केंद्रों तक पहुंचाने की व्यवस्था की।
 
 
मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने अधिकारियों को थमिराबरानी नदी का अतिरिक्त पानी ‘नदी जोड़ो परियोजना’ के तहत बनी नहर में छोड़ने का निर्देश दिया है।
 
विभाग ने बताया कि सोमवार को कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थूथुकुडी और तेनकासी जिलों में एक या दो स्थानों पर मूसलाधार बारिश और दक्षिण तमिलनाडु के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान है।
 
हिमाचल में ठंड का प्रकोप : हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का प्रकोप रविवार को भी जारी रहा और पारे में मामूली गिरावट दर्ज की गई।
 
कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के आसपास रहा और कुछ स्थानों पर सामान्य से नीचे रहा।
 
जनजातीय लाहौल स्पीति जिले के कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान शून्य से 7.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि जनजातीय किन्नौर जिले के काल्पा में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। इसके बाद रिकोंग पिओ में तापमान शून्य से 0.3 डिग्री सेल्सियस नीचे , नारकंडा में शून्य से 0.1 डिग्री सेल्सियस कम और भुंतर में 0.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
 
कुफरी, सुंदरनगर, सोलन, मंडी और डलहौजी में पारा जमाव बिंदु के करीब रहा।
 
अधिकतम तापमान भी कई स्थानों पर सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे रहा और डलहौजी, चंबा और सोलन में अधिकतम तापमान क्रमश: 8.4, 17.8 और 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
 
शिमला में अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है।
 
स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने 21 दिसंबर तक राज्य में शुष्क मौसम रहने और 22 तथा 23 दिसंबर को मध्य स्तर की पहाड़ियों में अलग-अलग स्थानों पर बारिश और ऊंची पहाड़ियों पर बारिश या बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है।
कश्मीर में बर्फबारी : कश्मीर के ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में शनिवार को बर्फबारी, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हुई। कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर में ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग में लगभग 6 इंच बर्फबारी हुई।
ये भी पढ़ें
UNSC पर जयशंकर का तंज, कहा- 'पुराने क्‍लब' जैसा, जहां सदस्‍य अपनी पकड़ खोना नहीं चाहते, कनाडा को लेकर भी दिया बयान