मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Haryana Home Minister car shocker broken, trollers gave advice to Anil Vij
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 दिसंबर 2022 (14:13 IST)

हरियाणा के गृहमंत्री की कार का शॉकर टूटा, ट्रोलर्स ने दी अनिल विज को नसीहतें

हरियाणा के गृहमंत्री की कार का शॉकर टूटा, ट्रोलर्स ने दी अनिल विज को नसीहतें - Haryana Home Minister car shocker broken, trollers gave advice to Anil Vij
चंडीगढ़। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज की सरकारी कार मर्सिडीज बेंज का शॉकर (शॉकब) टूट गया। हालांकि समय रहते ड्राइवर को ‍इसका पता चल गया। अन्यथा कोई हादसा भी हो सकता है। स्वयं विज ने ट्‍वीट कर यह जानकारी दी। जवाब में ट्‍विटर पर उन्हें जमकर ट्रोल किया। ट्रोलर्स ने उन्हें तरह-तरह की नसीहतें भी दे डालीं। 
 
हरियाणा के गृहमंत्री विज ने ट्‍वीट कर बताया कि अंबाला कैंट से गुरुग्राम जाते समय केएमपी रोड पर मेरी सरकारी कार मर्सिडीज बेंज E200 के शॉकब के 2 टुकड़े हो गए। जैसे ही विज ने यह मैसेज ट्‍विटर पर डाला, लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। 
 
रमन नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया- यात्रा के लिए मर्सिडीज बेंज ही क्यों? टाटा और महिन्द्र की भारत में बनीं (Make in India?) कारें क्यों नहीं? अनिल विज स्वयं पूर्व में आरएसएस से जुड़े रहे हैं, मिडिल क्लास बैंकर और सनातनी हैं।
 
सिटीजन वॉइस नामक ट्‍विटर हैंडल ने हरियाणा सरकार को ही कठघरे में खड़ा कर दिया। उसने एक डिटेल शेयर की है, जिसके मुताबिक कार का बीमा 31 जुलाई 2022 को समाप्त हो चुका है। इसके साथ ही कार का चालान करने की बात कही गई है और ट्‍विटर पर कन्फर्म करने की बात भी कही है। हालांकि वेबदुनिया इस डिटेल की पुष्टि नहीं करता। 
वहीं, सुदर्शन झा ने हरियाणा की सड़कों पर कटाक्ष करते हुए लिखा- सड़क की खराबी के कारण तो नहीं टूट गया। गुड़गांव में भी मारुति, होंडा और भी कई वाहनों के चिमटे टेढ़े हुए पड़े हैं वो किसे ट्वीट करें। वैसे अच्छा होगा कंपनी सही कर दे क्योंकि बीमा तो एक्सपायर दिखा रहा है?
 
नीरज चौहान ने लिखा- इस केएमपी रोड पर कई लोगों की मौत हो चुकी है। इसके पीछे एक कारण सड़कों की खराब गुणवत्ता है। गड्ढे साफ नजर आ रहे हैं। मैंने इस मुद्दे को कई बार उठाया है, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। मुझे आशा है कि आप इस संबंध में संज्ञान लेंगे।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
साल 2022 में भारतीय बैडमिंटन के छोरों ने बताया हम छोरियों से कम नहीं, जीता थॉमस कप