शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Haryana election : BJP gives ticket to Sonali Phogat from Adampur
Written By
Last Modified: आदमपुर , मंगलवार, 8 अक्टूबर 2019 (14:00 IST)

आदमपुर में आसान नहीं है कुलदीप बिश्नोई की राह, भाजपा ने टिकटॉक स्टार को दिया टिकट

आदमपुर में आसान नहीं है कुलदीप बिश्नोई की राह, भाजपा ने टिकटॉक स्टार को दिया टिकट - Haryana election : BJP gives ticket to Sonali Phogat from Adampur
आदमपुर। हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट पर दिग्गज कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई की राह आसान नहीं है। भाजपा ने इस बार यहां से टिकटॉक सनसनी सोनाली फोगाट को अपना प्रत्याशी बनाया है।
 
दिवंगत भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नाई यहां से तीन बार कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं। भजनलाल इस विधानसभा सीट से आठ बार विधायक रहे थे। इस जाट बहुल क्षेत्र में 1.60 लाख से अधिक मतदाता हैं और कुल 15 उम्मीदवार मैदान में हैं।
 
टिकटॉक से पहचान बनाने वाली 40 वर्षीय फोगाट ग्रामीण इलाकों में घर-घर जाकर प्रचार कर रही हैं। फोगाट ने कहा कि मैं इसे चुनौती नहीं मानती। 
 
उन्होंने कहा कि जब व्यक्ति कुछ अच्छा करने जाता है तो लाखों, करोड़ों लोग उससे जुड़ जाते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका सबसे बढ़िया उदाहरण हैं।
 
हालांकि कांग्रेस ने इस मामले में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि टिकटॉक की लोकप्रिय हस्ती सोनाली फोगाट आदमपुर से भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में है। यह बताता है कि भाजपा लोकतंत्र और चुनाव को कितनी गंभीरता से लेती है। 
 
ये भी पढ़ें
मोदी सरकार ने केजरीवाल को नहीं दी डेनमार्क जाने की अनुमति, आप सांसद ने उठाए सवाल