• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Haryana Board
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 जुलाई 2021 (16:10 IST)

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं ओपन का परिणाम घोषित किया, सभी छात्र उत्तीर्ण

Haryana Board of School Education
भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने मुक्त विद्यालय परीक्षा मार्च-2021 का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया। इस परीक्षा में सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने एक संवाददाता सम्मेलन में परीक्षा परिणाम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा अप्रैल माह में आयोजित होनी थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते यह परीक्षा आयोजित नहीं करवाई जा सकी।

 
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सेकंडरी मुक्त विद्यालय (फ्रैश) परीक्षा के 20,154 परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित किए गए हैं जिनमें 13,700 छात्र एवं 6,454 छात्राएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई परीक्षार्थी घोषित परिणाम से संतुष्ट नहीं है तो वह बोर्ड की आगामी परीक्षा में शामिल हो सकता है। परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सावधान... देश के इन 174 जिलों में कोरोना के नए स्वरूप की ‘एंट्री’