गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Jamshedpur Girl Sells a Dozen Mangoes for Rs 1.2 Lakh, Buys Smartphone for Online Classes
Written By
Last Modified: मंगलवार, 29 जून 2021 (22:11 IST)

1 लाख 20 हजार में बेचे 12 आम, 11 साल की बच्ची ने पूरी की पढ़ाई की जिद

1 लाख 20 हजार में बेचे 12 आम, 11 साल की बच्ची ने पूरी की पढ़ाई की जिद - Jamshedpur Girl Sells a Dozen Mangoes for Rs 1.2 Lakh, Buys Smartphone for Online Classes
आपका जुनून और हौसला आपके किसी भी लक्ष्य में बाधा नहीं बन सकता है। ऐसी कहानी है जमशेदपुर की रहने वाली तुलसी की। कोरोना लॉकडाउन के कारण 11 साल की तुलसी की पढ़ाई रुक गई थी। तुलसी के परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी कि वह बच्ची की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए स्मार्ट फोन, लैपटॉप या टैब खरीद सके। तभी तुलसी ने खुद खरीदने की सोची।

उसने बगीचे के आम बेचकर स्मार्टफोन खरीदने का मन में ठाना। जब सड़क किनारे आम बेचते हुए इस बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बच्ची की तकदीर ही बदल गई।

वायरल वीडियो को मुंबई के एक बिजनेसमैन ने देखा तो उन्हें बच्ची का पढ़ाई के प्रति जुनून काफी पसंद आया और उन्होंने 12 आम 1 लाख 20 हजार रुपये में खरीद लिए।

इतना ही नहीं, उन्होंने तुलसी को 13 हजार रुपए का मोबाइट भी दिलाया, साथ ही पूरे साल की पढ़ाई के लिए उसका इंटरनेट रिचार्ज भी करा दिया। अब तुलसी ने भी ठानी है कि वह पढ़ाई कर और जीवन में ऊंचाइयों को छूकर अपने परिवार के सपने को साकार करेगी।
ये भी पढ़ें
जम्मू में ड्रोन हमले के बाद PM नरेंद्र मोदी की हाईलेवल मीटिंग, भविष्य की चुनौतियों पर चर्चा