UPSC NDA, NA Exam का रिजल्ट जारी, ऐसे कर सकते हैं चेक
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नेवल एकेडमी एग्जामिनेशन (I) का परिणाम घोषित कर दिया है।
परीक्षा में शामिल उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट https://upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। उन्हें रिजल्ट वाली विंडो पर जाकर अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।
एनडीए और नेवल एकेडमी एग्जामिनेशन (I) 2021 का आयोजन यूपीएससी ने किया था। यह परीक्षा 18 अप्रैल 2021 को हुई थी। इसमें हजारों उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था।
जो लोग इस परीक्षा को पास कर चुके हैं, उन्हें अब साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों का इंटरव्यू सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड (SSB) द्वारा किया जाएगा। इस राउंड में पास होने वाले अभ्यिर्थियों को आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।