मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Gujarat: Two ships collide in mid-sea off Okha coast, no casualties
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 नवंबर 2021 (17:21 IST)

कच्छ की खाड़ी में दो जहाजों के बीच टक्कर

Gujarat
कच्छ की खाड़ी में दो वाणिज्यिक पोतों के बीच शुक्रवार रात टक्कर हो गई। कच्छ की खाड़ी में 26 नवंबर की रात MVs Aviator और Atlantic Grace की टक्कर हो गई। हालात की गंभीरता के मद्देनजर भारतीय तटरक्षक और प्रदूषण नियंत्रण नौका मौके पर पहुंच गई है। स्थिति का जायजा ले रही हैं।  
 
कच्छ की खाड़ी में दो वाणिज्यिक पोतों के बीच शुक्रवार रात टक्कर हो गई। इस दौरान किसी के हताहत होने या तेल रिसाव होने की कोई सूचना नहीं मिली है।

राज्य के रक्षा प्रवक्ता ने ट्वीट किया कि दो वाणिज्यिक पोतों ‘एविएटर’ और ‘अटलांटिक ग्रेस’ के बीच 26 नवंबर की रात टक्कर हो गई। अधिकारी ने बताया कि भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) पोतों को पास ही तैयार रखा गया है और हालात पर नजर रखी जा रही है।

ये भी पढ़ें
मुंबई में महिला की बलात्कार के बाद हत्या, 13 मंजिला इमारत की छत पर मिला शव