• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Gujarat Maldari community
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 अगस्त 2018 (01:00 IST)

गुजरात में मालधारी समुदाय का प्रदर्शन हुआ हिंसक, 73 लोग हिरासत में

गुजरात में मालधारी समुदाय का प्रदर्शन हुआ हिंसक, 73 लोग हिरासत में - Gujarat Maldari community
मेहसाणा (गुजरात)। गुजरात के मेहसाणा जिले में शुक्रवार को मालधारी समुदाय के सदस्यों द्वारा आयोजित प्रदर्शन मार्च हिंसक हो गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। एक अधिकारी ने बताया कि कम से कम 73 लोगों को हिरासत में लिया गया।
 
 
मालधारी समुदाय के नेताओं ने 25 जुलाई को जिले के राजपुर में मारे गए समुदाय के सदस्य राजू रबारी के लिए न्याय की मांग की। मालधारी समुदाय का पारंपरिक पेशा मवेशीपालन है। मामले में मुख्य दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए समुदाय के सदस्यों ने राजपुर से नंदासन की ओर मार्च किया। यह गांव मेहसाणा-अहमदाबाद राजमार्ग के पास है और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील है।
 
पुलिस उपाधीक्षक मंजीता वंजारा ने बताया कि मार्च के दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव किया और व्यस्त राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया जिसके बाद पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी। अधिकारी ने बताया कि हमने (भीड़ तितर-बितर करने के लिए) आंसू गैस के 15 गोले छोड़े और हिंसा में 73 लोगों को हिरासत में लिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अमित शाह की रैली, तृणमूल ने लगाए पोस्टर, भाजपा वापस जाओ, कार्यकताओं की बस पर हमला