• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. गुजरात सरकार ने खरीदा मुख्‍यमंत्री रूपाणी के लिए 191 करोड़ का नया विमान, जानिए खास बातें...
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 नवंबर 2019 (13:48 IST)

गुजरात सरकार ने खरीदा मुख्‍यमंत्री रूपाणी के लिए 191 करोड़ का नया विमान, जानिए खास बातें...

Vijay Rupani | गुजरात सरकार ने खरीदा मुख्‍यमंत्री रूपाणी के लिए 191 करोड़ का नया विमान, जानिए खास बातें...
गुजरात सरकार ने 191 करोड़ रुपए का एक नया 'बॉम्बार्डियर चैलेंजर 650' विमान खरीदा है। हालांकि इसकी प्रक्रिया 5 साल पहले ही शुरू कर दी गई थी। इस खास विमान का प्रयोग मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत राज्य के राज्यपाल और उपमुख्यमंत्री करेंगे। इसे 2 सप्ताह के भीतर सरकार को सौंप दिया जाएगा। जानिए विमान से जुड़ीं खास बातें...
  • यह विमान 2 इंजन वाला 'बॉम्बार्डियर चैलेंजर 650' है इसमें 12 यात्री सफर कर सकते हैं।
  • यह 7 हजार किलोमीटर तक की उड़ान भर सकता है, जो कि वर्तमान विमान से बहुत अधिक है।
  • साथ ही यह करीब 870 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है।
  • सबसे पहले अमेरिकी इनोवेटर बिल लियर ने इस विमान को बनाया था।
  • यह 2500 किलोमीटर की दूरी केवल 3 घंटे में ही पूरी कर सकता है, क्‍योंकि इसमें री फ्यूलिंग की समस्या नहीं है।
  • इस विमान को कनाडा के क्यूबेक स्थित बोम्बार्डियर कंपनी ने बनाया है।
  • अभी तक चैलेंजर सीरीज के कुल 1100 विमान ही बाजार में उतरे हैं।
  • यह चैलेंजर सीरीज का पांचवां विमान है।

हालांकि इस खास विमान को खरीदने के लिए औपचारिक प्रक्रिया 5 साल पहले ही शुरू कर दी गई थी, लेकिन विलंब आने के कारण यह पूरी नहीं हो पाई। इसका प्रयोग मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत राज्य के राज्यपाल और उपमुख्यमंत्री अपने दौरों के लिए करेंगे। वर्तमान में प्रदेश सरकार 'बीचक्राफ्ट सुपर किंग टर्बोप्रोप' विमान का प्रयोग कर रही है, जिसमें एक बार में 9 लोग सफर कर सकते हैं। हालांकि यह विमान अधिक दूरी तक उड़ान नहीं भर सकता।