गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Gujarat communal violence, communal violence
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 मार्च 2017 (19:50 IST)

गुजरात सांप्रदायिक हिंसा में 13 गिरफ्तार

गुजरात सांप्रदायिक हिंसा में 13 गिरफ्तार - Gujarat communal violence, communal violence
अहमदाबाद। पाटन जिले के वदावली गांव में सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस हिंसा में 1 व्यक्ति की मौत हो गई थी।
 
चानसमा थाना के इंस्पेक्टर सीपी सादिया ने बताया कि भीड़ ने जहां से आकर निवासियों पर हमला किया था, वहां वाडवली के पड़ोस में स्थित गांवों में एक तलाशी अभियान के बाद कल 13 लोगों को गिरफ्तार किया।
 
अधिकारी ने बताया कि जिन लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया गया है वो सुनसार और धारपुरी गांवों के निवासी हैं। सोमवार को और गिरफ्तारियां की जा सकती हैं। शनिवार को मामूली विवाद को लेकर अलग-अलग समुदायों के 2 छात्रों के बीच हुई झड़प के बाद हिंसा भड़क उठी जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
 
भीड़ों के बीच हुई हिंसा में कुछ वाहनों में आग लगा दी गई और कुछ घरों को जला दिया गया। चानसमा थाना में एक-दूसरे पक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। सादिया ने बताया कि राज्य रिजर्व पुलिस की 2 कंपनियां और 100 से अधिक पुलिसबलों को गांव में तैनात किया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
10 करोड़ रुपए की सोने की छड़ें जब्त, एक गिरफ्तार