• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. gujarat board 10th results, 82.56 percent students pass
Last Modified: शनिवार, 11 मई 2024 (09:33 IST)

गुजरात बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित, 82.56 प्रतिशत बच्चे पास

गुजरात बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित, 82.56 प्रतिशत बच्चे पास - gujarat board 10th results, 82.56 percent students pass
GSEB SSC 10th board Result 2024 : गुजरात बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने कक्षा 10वीं की परीक्षा का परिणाम शनिवार सुबह घोषित कर दिया। परीक्षा में 82.56 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण रहे। परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी। ALSO READ: Gujarat Secondary Education Board 12th का रिजल्ट घोषित, कॉमर्स में टूटा रिकॉर्ड
  
परीक्षा मार्च महीने में आयोजित की गई थी। कक्षा 10वीं का परिणाम रिकॉर्ड तोड़ 82.56 रहा है। जबकि पिछले साल 2023 की तुलना में रिजल्ट में 17.94 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 
 
अहमदाबाद ग्रामीण के दलोद केंद्र और भावनगर के तलगाजर्डा केंद्र का परिणाम सबसे ज्यादा 100 फीसदी रहा। राजधानी गांधीनगर में सबसे ज्यादा 87.22 प्रतिशत बच्चे पास हुए तो पोरबंदर का रिजल्ट सबसे कम 74.57 प्रतिशत है।
 
1389 स्कूलों का रिजल्ट 100 फीसदी रहा। 23247 छात्रों ने A1 ग्रेड हासिल की। परीक्षा में 79.12 प्रतिशत लड़के और 86.69 प्रतिशत लड़कियां सफल रही।
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे ड्रोन को BSF ने खदेड़ा, सर्चिंग जारी