गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. GST Council, helicopter services, religious travel, जीएसटी काउंसिल, हेलीकॉप्टर सेवाएं, धार्मिक यात्रा,
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 9 सितम्बर 2024 (17:07 IST)

GST काउंसिल ने धार्मिक यात्राओं के लिए हेलिकॉप्टर सेवाओं पर टैक्स घटाकर 5 प्रतिशत किया

GST काउंसिल ने धार्मिक यात्राओं के लिए हेलिकॉप्टर सेवाओं पर टैक्स घटाकर 5 प्रतिशत किया - GST Council, helicopter services, religious travel, जीएसटी काउंसिल, हेलीकॉप्टर सेवाएं, धार्मिक यात्रा,
अग्रवाल ने यहां कहा कि केदारनाथ, बद्रीनाथ जैसी धार्मिक यात्राओं पर श्रद्धालुओं को ले जाने वाली हेलिकॉप्टर सेवाओं पर कर को 18 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया गया है। पहले इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं थी। अब स्पष्टता होगी।
 
जीएसटी संबंधी मामलों में निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई जीएसटी परिषद की बैठक में कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श होने की संभावना है। इसमें जीवन और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर कर में कटौती भी शामिल है।
अग्रवाल ने कहा कि परिषद ने डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिये 2,000 रुपये तक के छोटे डिजिटल लेन-देन के लिए बिलडेस्क और सीसीएवेन्यू जैसे भुगतान एग्रीगेटरों (पीए) पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाने के मुद्दे को कर अनुशंसा समिति के पास भेज दिया है।
 
इस समय भुगतान एग्रीगेटरों को 2,000 रुपये से कम की राशि के लेन-देन पर जीएसटी का भुगतान करने से छूट है। परिषद जीवन और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम के कराधान पर फिटमेंट समिति की रिपोर्ट पर भी चर्चा कर सकती है। भाषा   Edited by : Sudhir sharma
  
ये भी पढ़ें
Maharashtra : मराठवाड़ा में 1 जून से अब तक वर्षाजनित घटनाओं में 53 लोगों की मौत