• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. GST Bill, Rajya Sabha, Goods and Services Tax,
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 जुलाई 2016 (17:53 IST)

अगले हफ्ते राज्यसभा में आएगा जीएसटी विधेयक

GST Bill
नई दिल्ली। लंबे समय से चर्चा में रहे उत्पाद एवं सेवाकर (जीएसटी) विधेयक को अगले सप्ताह राज्यसभा में चर्चा और पारित कराने के लिए लाया जाएगा। संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शुक्रवार को उच्च सदन में इसकी घोषणा की।
नकवी ने 1 अगस्त से शुरू होने वाले सप्ताह के दौरान होने वाले सरकारी कार्य के संबंध में बयान देते हुए 122वें संविधान संशोधन विधेयक पर चर्चा होने का उल्लेख किया।
 
गौरतलब है कि 122वां संविधान संशोधन विधेयक उत्पाद एवं सेवाकर (जीएसटी) से संबंधित है जिस पर लंबे समय से सरकार और कांग्रेस के बीच गतिरोध बना हुआ है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
हर चौथा भिखारी मुसलमान :