गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. groom abducted by girl friend before marriage
Written By
Last Updated :हमीरपुर , बुधवार, 17 मई 2017 (08:15 IST)

शादी के मंडप से प्रेमिका ने किया दूल्हे का अपहरण

Marriage
हमीरपुर। उत्तरप्रदेश में हमीरपुर जिले के मोदहा क्षेत्र में एक युवती ने शादी के मंडप से दूल्हे बने अपने प्रेमी का अपहरण कर लिया।
 
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि भवानी में सोमवार रात उस समय अफरा- तफरी मच गई, जब शादी समारोह में एक युवती दूल्हे बने अपने प्रेमी का तमंचे के बल पर अपहरण करके ले गई। सूचना पर वहां पहुंची पुलिस दूल्हे के भाई और कैमरामैन को थाने में पकड़ लाई है।
 
उन्होंने बताया कि रामसजीवन यादव की पुत्री की बारात सोमवार को बांदा जिले के महनपुरवा गांव से आई थी। जब जयमाल की तैयारी हो रही थी तभी अचानक शादी समारोह स्थल पर दूल्हे अशोक की प्रेमिका आ धमकी और दूल्हे को साथ चलने के लिए कहा।
 
दूल्हे के इंकार करने पर प्रेमिका ने अपने साथियों के साथ उसके सीने पर तमंचा लगाकर दिया और स्कॉर्पियो वाहन में बैठा लिया। लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक प्रेमिका दूल्हे को लेकर रफूचक्कर हो चुकी थी।
 
दूल्हे के अपहरण से मंडप में अफरा-तफरी मच गई। लड़की वालों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस दूल्हे के छोटे भाई जयेन्द्र और कैमरामैन रामनाथ को पकड़ ले गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
खुशखबर! अब मात्र 10 दिन में मिल जाएगा पीएफ का पैसा..