शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Government will pay electricity bills of people in Punjab
Written By
Last Updated : बुधवार, 29 सितम्बर 2021 (15:01 IST)

बड़ी खबर, पंजाब में लोगों के बिजली बिल भरेगी सरकार

बड़ी खबर, पंजाब में लोगों के बिजली बिल भरेगी सरकार - Government will pay electricity bills of people in Punjab
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कहा कि सरकार राज्य के लोगों का बिजली बिल भरेगी।

चन्नी की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया जिसके तहत राज्य सरकार 1200 करोड़ रुपए बकाया बिजली बिलों का पॉवनकॉम को भुगतान करेगी। सरकार की इस घोषणा से 53 लाख परिवार लाभान्वित होंगे।
 
उन्होंने कहा कि बिजली बिल न भरने के कारण जिन लोगों के कनेक्शन काटे गए हैं उन्हें अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। ये सभी कनैक्शन मुफ्त बहाल होंगे तथा इसके लिए प्रति कनेक्शन ली जाने वाली 1500 रुपए का शुल्क भी राज्य सरकार वहन करेगी। इसके लिए एक कमेटी गठित की जाएगी जिसमें एक एसडीओ भी शामिल होगा। इस काम में गांव सरपंचों की भी मदद ली जाएगी।
 
उल्लेखनीय है कि राज्य में बिजली बिल न भरने के कारण लगभग एक लाख कनेक्शन काटे गए हैं।
 
चन्नी ने कहा- सिद्धू से बातचीत जारी है, आज भी बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि परगट सिंह को सिद्धू से बातचीत करने के लिए भेजा गया था। आज भी सिद्धू से बात हुई थी।
 
पंजाब में कांग्रेस के लिए खराब माहौल नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार पार्टी की विचारधारा को मानती है।