शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Krunal Pandya gets the limelight despite Hardik Pandya scores winning runs
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 सितम्बर 2021 (13:31 IST)

हार्दिक के कमाल से जीती मुंबई, फिर भी क्रुणाल पर क्यों बन रहे हैं मीम्स

मुंबई इंडियन्स
आउट ऑफ फॉर्म चल रहे आलराउंडर हार्दिक पांड्या की 40 रन की नाबाद विस्फोटक पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को मंगलवार को रोमांचक मुकाबले में एक ओवर शेष रहते छह विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा।

हार्दिक पांड्या ने शुरुआत में मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए 30 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 40 रन की मैच विजयी पारी खेली।

हालांकि कल के मैच के बाद सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या की वाह वाही कम हुई और उनके बड़े भाई जो मुंबई इंडियन्स के लिए खेलते हैं, उन पर काफी मीम्स बने। ट्रोलर्स ने कुछ ऐसे मीम्स ट्विटर पर शेयर किए।
यह काफी हैरत वाली बात है कि मेहनत छोटे भाई ने की और सुर्खियों में बड़ा भाई आया। क्रुणाल पांड्या की बात करें तो उन्होंने 24 रन देकर पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज मनदीप सिंह को 15 रन देकर पगबाधा आउट किया। हालांकि उनके छोटे भाई ने यह सुनिश्चित किया कि बड़े भाई को बल्लेबाजी ना करनी पड़े और हार्दिक ने अपने दम पर ही मैच खत्म कर दिया।वैसे यह प्रतिक्रिया क्रुणाल पांड्या ने काफी पहले एक फील्डर के मिसफील्ड पर दी थी और तब ही से उनकी यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई थी।

सौरभ तिवारी (45) के आउट होने के बाद मुंबई के लिए चीजें मुश्किल नजर आ रही थीं। लेकिन पांड्या को पोलार्ड का अच्छा साथ मिला और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए अविजित 45 रन जोड़कर मुंबई को एक ओवर शेष रहते जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। पांड्या ने पारी के 19वें ओवर में शमी पर दो चौके और आखिरी गेंद पर छक्का उड़ाते हुए मैच समाप्त कर दिया।
ये भी पढ़ें
शमी की बाउंसर पर बोले पंड्या, 'इस गेंद ने मुझे जगा दिया'