मारक्रम ने 29 गेंदों पर 42 रन की पारी में छह चौके लगाए। वह 16वें ओवर में लेग स्पिनर राहुल चाहर की पहली गेंद पर चौका मारने के बाद अगली गेंद पर स्वीप खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गए। दीपक हुड्डा ने 26 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन का योगदान दिया। कप्तान लोकेश राहुल ने 22 गेंदों में दो चौकों के सहारे 21 रन बनाये। मयंक अग्रवाल के इस मैच से बाहर रहने के बाद ओपनिंग में उतरे मनदीप सिंह ने 14 गेंदों में दो चौकों की मदद से 15 रन बनाये।
इस मैच में खेलने उतरे विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल मात्र एक रन बनाकर आउट हुए जबकि निकोलस पूरन दो रन ही बना सके। हरप्रीत बरार ने नाबाद 14 और नाथन एलिस ने नाबाद छह रन बनाकर पंजाब को 135 तक पहुंचाया।
मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 24 रन पर दो विकेट और कीरोन पोलार्ड ने एक ओवर में आठ रन पर दो विकेट लिए जबकि कृणाल पांड्या और राहुल चाहर को एक-एक विकेट मिला। पंजाब ने 36 रन की अच्छी शुरुआत के बाद अगले 12 रनों के दौरान चार विकेट गंवाए। लेकिन इसके बाद मारक्रम और हुड्डा ने पांचवें विकेट के लिए 61 रन जोड़कर पंजाब को संभाला।