1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. gold of 47 lakhs seized on air port
Written By
पुनः संशोधित: मंगलवार, 1 सितम्बर 2020 (14:32 IST)

अंडरगारमेंट में छिपाकर लाया 47 लाख का सोना, हवाई अड्‍डे पर पकड़ा गया

कन्नूर। आयकर विभाग के अधिकारियों ने वंदे भारत मिशन के तहत ‘एयर अरबिया’ चार्टर्ड विमान में शारजाह से केरल के कन्नूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे एक यात्री से 937 ग्राम सोना बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 47 लाख रुपए है।
 
हवाई मामलों से जुड़े खूफिया सूत्रों के अनुसार सीमा शुल्क सहायक आयुक्त एस. मधुसूदन भट्ट की अगुआई वाली टीम ने सोना जब्त किया और सोमवार रात फ्लाइट से हवाई अड्डे पहुंचे कासरगोड निवासी एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।
 
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने सोने के कैप्सूल अपने अंत:वस्त्रों में छिपाए हुए थे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : ओडिशा में कोरोना के 3,025 नए मामले, 11 की मौत