• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Girl dies due to vomiting blood after eating chocolate
Last Updated : शनिवार, 20 अप्रैल 2024 (16:46 IST)

चॉकलेट खाने के बाद खून की उल्टियां होने से बच्ची की मौत

चॉकलेट खाने के बाद खून की उल्टियां होने से बच्ची की मौत - Girl dies due to vomiting blood after eating chocolate
लुधियाना। पंजाब में चॉकलेट खाने से डेढ़ साल की एक बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चॉकलेट खाने के बाद उसे  खून की उल्टियां होने लगीं। बच्ची लुधियाना (Ludhiana) की रहने वाली है। उसके लिए चॉकलेट उसी पटियाला (Patiala) शहर से खरीदी गई थी, जहां कुछ दिन पहले केक खाने पर बर्थडे के दिन लड़की की मौत हो गई थी।

 
शिकायत मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम उस दुकान पर जा पहुंची, जहां से चॉकलेट खरीदी गई थी। दुकान में रखीं चॉकलेट का सैंपल लिया गया। फिलहाल सैंपल की जांच की जा रही है। वहीं आक्रोशित परिजनों ने मांग की है कि दुकान को सील कर दिया जाए।
 
बच्चियों के परिजनों की मानें तो उनके कुछ रिश्तेदार लुधियाना में रहते हैं। कुछ रोज पहले वो उनसे मिलने पटियाला आए थे। यहां एक किराना स्टोर से उन्होंने चॉकलेट खरीदीं। उन्होंने घर में आते ही बच्चियों को चॉकलेट खाने के लिए दी। बच्चियों ने जैसे ही चॉकलेट खाई, उन्हें खून की उल्टियां होने लगीं।

 
परिजन तुरंत दोनों बच्चियों को लेकर अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने बताया कि खराब चॉकलेट खाने के कारण बच्चियों की तबीयत खराब हुई है। परिजनों ने जब उस चॉकलेट का रैपर देखा तो पाया कि वह तो एक्सपायर हो चुकी है। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग से की। स्वास्थ्य विभाग की टीम पटियाला स्थित उस दुकान पर पहुंची, जहां से चॉकलेट खरीदी गई थी। दुकान में रखी सभी चॉकलेट के स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लिए। उन्हें जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
 
Edited by: Ravindra Gupta