• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. aap says, Kejriwal being pushed towards slow death
Last Modified: शनिवार, 20 अप्रैल 2024 (15:18 IST)

AAP का बड़ा आरोप, केजरीवाल को धीमी मौत की ओर धकेला जा रहा

kejriwal in jail
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने शनिवार को आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन और चिकित्सक के परामर्श से वंचित रखकर तिहाड़ जेल में उन्हें धीमी मौत की ओर धकेला जा रहा है।
 
पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि टाइप-2 मधुमेह से पीड़ित केजरीवाल इंसुलिन दिए जाने और अपने पारिवारिक चिकित्सक से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात कराए जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन जेल प्रशासन उनके अनुरोध को स्वीकार नहीं कर रहा।
 
भारद्वाज ने जेल में मुख्यमंत्री के रक्त शर्करा स्तर का हवाला देते हुए कहा, 'मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कहना चाहता हूं कि केजरीवाल को धीमी मौत देने की साजिश की जा रही है।'
 
उन्होंने केजरीवाल को इंसुलिन देने से इनकार करने के लिए तिहाड़ प्रशासन, भाजपा, केंद्र सरकार और दिल्ली के उपराज्यपाल की भी आलोचना की और कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री पिछले 20-22 साल से मधुमेह से पीड़ित हैं।
 
भारद्वाज ने कहा कि अदालत ने केजरीवाल को रक्त शर्करा के स्तर पर दैनिक आधार पर नजर रखने के लिए जेल में एक मशीन का उपयोग करने की अनुमति दी है।
 
आप नेता दिलीप पांडे ने कहा कि पूरा देश जानता है कि अगर डायबिटिक मरीज को Insulin ना दी गई तो उसकी
धीरे-धीरे आंख खराब होगी, किडनी खराब होग और लिवर डेमेज होगा। भाजपा जेल में केजरीवाल की इन्सुलिन रोककर उन्हें धीमी मौत देने की साज़िश कर रही है।
 
उन्होंने कहा कि भाजपा अपने IT सेल के ट्रोल के माध्यम से ऐसा नैरेटिव बना रही है जिससे अगर कल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कुछ हो जाये तो भाजपा वाले कह सकें कि अरविंद केजरीवाल ये सब खा रहे थे इसलिए ऐसा हुआ है।

उल्लेखनीय है कि केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय पर जेल में उनके आहार को लेकर संकीर्ण सोच रखने और राजनीति करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को एक अदालत के समक्ष कहा था कि उन्होंने जो खाना खाया वह उनके चिकित्सक द्वारा तैयार किए गए आहार चार्ट के अनुरूप था। उन्होंने जेल में उन्हें इंसुलिन दिए जाने का अनुरोध किया।
 
केजरीवाल की पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा था कि केजरीवाल को उनकी गिरफ्तारी के बाद से उनके शर्करा स्तर को नियंत्रित करने के लिए इंसुलिन नहीं दिया गया है। उन्होंने इसे चौंकाने वाला और खतरनाक बताया।
 
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को अदालत के समक्ष दावा किया था कि केजरीवाल चिकित्सकीय आधार पर जमानत का आधार तैयार करने के लिए जेल में प्रतिदिन आम और मिठाइयों जैसे उच्च शर्करा वाले आहार ले रहे हैं, जबकि वह ‘टाइप-2’ मधुमेह से पीड़ित हैं।
 
सिंघवी ने अदालत से कहा था कि आरोप है कि मैं (केजरीवाल) आम खा रहा हूं... घर से 48 बार भोजन भेजा गया, जिसमें से केवल तीन बार आम भेजे गए।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Zomato को मिला GST प्राधिकरण से 11.82 करोड़ का कर नोटिस