गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. AP Alleges MLA Amanatullah Khan Arrested By Enforcement Directorate
Last Updated : शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024 (00:15 IST)

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली वक्फ बोर्ड घोटाले में ED ने किया गिरफ्‍तार

अवैध रूप से भर्तियों को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्रवाई

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली वक्फ बोर्ड घोटाले में ED ने किया गिरफ्‍तार - AP Alleges MLA Amanatullah Khan Arrested By Enforcement Directorate
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद आम आदमी पार्टी के एक और नेता को ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया है। मीडिया खबरों के मुताबिक विधायक अमानतुल्लाह खान को ईडी ने गिरफ्तार किया है। मीडिया खबरों के मुताबिक ईडी ने वक्फ बोर्ड नियुक्ति घोटाले के मामले में अमानतुल्लाह को गिरफ्तार किया।
अमानुल्लाह की गिरफ्‍तारी के बाद आम आदमी पार्टी नेताओं ने भाजपा पर आरोप भी लगाए। आप नेता आतिशी ने कहा कि सुनने में आया है कि आप नेता अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह बिलकुल झूठा मामला है। ईडी के पास अपराध का कोई सबूत या आय नहीं है।
यह आम आदमी पार्टी के खिलाफ एक और साजिश है... मैं भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहती हूं कि भले ही वे आप के प्रत्येक सदस्य को गिरफ्तार कर लें फिर भी दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े रहेंगे और उन्हें वोट देंगे।
8-9 घंटे की पूछताछ के बाद कार्रवाई : ईडी की टीम करीब 8-9 घंटे से पूछताछ के बाद ये कार्रवाई की। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर अमानतुल्लाह गुरुवार को ईडी दफ्तर पहुंचे थे। दिन से ही पूछताछ की जा रही थी, इसी के बाद रात को उनकी गिरफ्तारी हुई। दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रहते हुए अवैध रूप से भर्तियों को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग केस में ये कार्रवाई की गई है। 
पार्टी के 5वें नेता : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और संजय सिंह के बाद अमानतुल्लाह खान आम आदमी पार्टी के 5वें ऐसे बड़े नेता हैं जो गिरफ्तार हुए हैं। इनमें से सिर्फ संजय सिंह ही जेल से बाहर है क्योंकि हाल में उनको जमानत मिल गई थी। Edited by: Sudheer Sharma