बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. दिल्ली में गैंगवार, 50 राउंड फायरिंग कर उतारा मौत के घाट
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020 (08:45 IST)

दिल्ली में गैंगवार, 50 राउंड फायरिंग कर उतारा मौत के घाट

Gangwar in Delhi | दिल्ली में गैंगवार, 50 राउंड फायरिंग कर उतारा मौत के घाट
नई दिल्ली। बुधवार देर रात दिल्ली गैंगवार से दहल गई। खबरों के अनुसार दिल्ली के कंझावला इलाके में स्कॉर्पियो सवार युवक पर ताबड़तोड़ 50 राउंड फायरिंग हुई। हमले में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस हमले के पीछे गैंगवार का शक जताया है।
खबरों के अनुसार स्कॉर्पियो पर हमलावरों ने एक के बाद एक 50 गोलियां दागीं। 20 गोली स्कॉर्पियो सवार अंचिल नाम के युवक को लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
 
दिल दहलाने वाले हादसे का खुलासा तब हुआ, जब राहगीरों ने सड़क पर खड़ी स्कॉर्पियो पर गोलियों के निशान देखे। राहगीरों ने खून से लथपथ शव देखा।
 
पुलिस के मौके पर पहुंचने और छानबीन करने के बाद युवक की शिनाख्त हो पाई। उसका नाम अंचिल बताया गया है। खबरों के अनुसार अं‍चिल पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज थे।
 
खबरों के अनुसार गोगी या नीरज बवानिया गैंग पर शक है। जांच में 6 से 8 लोगों के हमले में शामिल होने की बात सामने आ रही है।
ये भी पढ़ें
MP में लागू हो सकता है पुलिस कमिश्नर सिस्टम, IPS ऑफिसर्स मीट में सीएम कमलनाथ ने दिए संकेत