गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 5 members of the same family murdered in Bhajanpura
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020 (07:48 IST)

एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा, पैसों के लिए रिश्तेदार ने ली जान

एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा, पैसों के लिए रिश्तेदार ने ली जान - 5 members of the same family murdered in Bhajanpura
नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में पैसे से सबंधित विवाद में 3 बच्चों समेत एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या करने के आरोप में 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान प्रभु मिश्रा के रूप में हुई है। वह पीड़ित परिवार का रिश्तेदार है।
 
पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह रहस्यमय परिस्थितियों में एक ई-रिक्शा चालक, उसकी पत्नी और 3 बच्चों के शव भजनपुरा इलाके में उनके किराए के मकान में मिले थे। मृतकों की पहचान शंभू चौधरी (43), उसकी पत्नी सुनीता (37) और उसके 3 बच्चों शिवम (17), सचिन (14) और कोमल (12) के रूप में हुई।
 
पुलिस ने कहा कि मिश्रा ने चौधरी से 30 हजार रुपए उधार लिए थे। उसी पैसे से संबंधित विवाद के चलते ए हत्याएं हुईं।