हिंदू महासभा नेता की हत्या, सपा का योगी सरकार पर बड़ा हमला
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में टहलने के लिए निकले अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की हत्या के बाद लखनऊ में राजनीति भी गरमा गई है। वही समाजवादी पार्टी से जुड़े होने की बात सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी ऑफिशल टि्वटर अकाउंट से योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है।
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि लखनऊ में दिनदहाड़े हिन्दू महासभा के अध्यक्ष की हत्या से आम जनमानस में दहशत! उत्तर प्रदेश में सरकार और पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है! निकम्मी सरकार तत्काल इस्तीफा दे।
जानकारी के अनुसार रंजीत बच्चन समाजवादी पार्टी से भी जुड़े थे। वह सपा के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी करवाते रहे हैं और समय समय पर समाजवादी पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए भी कार्य करते रहे हैं।
गौरतलब है कि आज सुबह अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन रोज की तरह टहलने के लिए निकले थे। उसी दौरान उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद से जहां विपक्ष जमकर योगी सरकार को घेरने का प्रयास कर रहा है तो वही पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं।