राजस्थान में शीतलहर, सीकर सबसे ठंडा स्थान
जयपुर। राजस्थान में रविवार को भी शीतलहर जारी है। सीकर में सबसे कम न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने बताया कि डबोक में न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, चुरू, पिलानी, गंगानगर, वनस्थली और कोटा में न्यूनतम तापमान क्रमश: 4.6, 5.1, 6.4, 7 और 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जयपुर, अजमेर, जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर में तपमान 8.4, 8.8, 9.4, 9.6 और 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अगले 24 घंटे में भी मौसम की स्थिति ऐसी ही बने रहने की संभावना है।