गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Friend murdered for messaging girlfriend
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 फ़रवरी 2023 (22:21 IST)

हैदराबाद में हैवानियत! गर्लफ्रेंड को मैसेज करने पर दोस्त की हत्‍या, अंगुलियां और प्राइवेट पार्ट्स काटे

हैदराबाद में हैवानियत! गर्लफ्रेंड को मैसेज करने पर दोस्त की हत्‍या, अंगुलियां और प्राइवेट पार्ट्स काटे - Friend murdered for messaging girlfriend
हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है।एक युवक ने अपनी प्रेमिका को एसएमएस और कॉल करने के लिए अपने दोस्त की हत्या कर दी। युवक ने दोस्‍त का सिर कलम कर उसके दिल और निजी अंगों को हटा दिया, उसकी अंगुलियां काट दीं और बाद में पुलिस स्टेशन जाकर सरेंडर कर दिया। दोनों को एक ही लड़की से प्यार हो गया था।

खबरों के अनुसार, हैदराबाद में एक युवक ने अपनी प्रेमिका को एसएमएस और कॉल करने के लिए 17 फरवरी को अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। दोनों युवकों को एक ही लड़की से प्यार हो गया था।

लड़की ने युवक के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया, लेकिन कुछ साल बाद दोनों के बीच ब्रेकअप हो जाने से आरोपी युवक ने भी लड़की को प्रपोज किया और दोनों रिलेशनशिप में आ गए। लेकिन ब्रेकअप के बावजूद युवक लड़की के संपर्क में था और उसे मैसेज और कॉल करता रहता था, जिससे आरोपी युवक परेशान हो गया तो उसने मौका पाकर अपने ही दोस्‍त की गला दबाकर हत्या कर दी।

बाद में आरोपी युवक ने मृतक का सिर कलम कर उसके दिल और निजी अंगों को शरीर से अलग कर दिया। आरोपी ने मृतक की अंगुलियां काट दीं और बाद में थाने जाकर खुद को सरेंडर भी कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
इंदौर : बृहन्महाराष्ट्र मंडळ अधिवेशन में बोले महाराष्ट्र के उप CM फडणवीस- वीर सावरकर सम्मान के मोहताज नहीं, वे तो हैं ही ‘भारत रत्न’