गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Free breakfast system started for the devotees of Mahakal in Ujjain
Written By
Last Updated : गुरुवार, 29 फ़रवरी 2024 (12:24 IST)

उज्जैन में महाकाल के भक्तों के लिए शुरू हुई फ्री नाश्ता व्यवस्था

उज्जैन में महाकाल के भक्तों के लिए शुरू हुई फ्री नाश्ता व्यवस्था - Free breakfast system started for the devotees of Mahakal in Ujjain
उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित निःशुल्क अन्न क्षेत्र में 29 अप्रैल 2022 को प्रातः 6 से 8 बजे तक प्रतिदिन भस्‍मारती में शामिल होने वाले दर्शनार्थियों के लिए दानदाताओं के सौजन्य से चाय-अल्पाहार की व्यवस्था प्रारंभ की जा रही है।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य पुजारी प्रदीप गुरु, राजेन्द्र शर्मा, पुजारी राम शर्मा की मंशा व समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर आशीष सिंह के मार्गदर्शन में श्रद्धालुओं के लिए दानदाताओं के माध्यम से 29 अप्रैल से बड़े गणपति मंदिर के समीप मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में प्रतिदिन भस्मारती के बाद सुबह 6 से 8 बजे तक नि:शुल्क अल्पाहार सुविधा आरंभ की जा रही है, जिसमें पोहे, खिचड़ी, चाय वितरण की व्यवस्था की जा रही है।

धाकड़ ने बताया कि मंदिर परिसर में बने काउंटर पर भक्तों को चाय व अल्पाहार के कूपन वितरित किए जाएंगे, जिसे दर्शनार्थी अन्नक्षेत्र में जमा कर अल्पाहार ले सकेंगे। श्री महाकालेश्वर मंदिर की सभी व्यवस्थाएं दान के माध्यम से ही संचालित होती हैं।

श्री महाकालेश्वर मंदिर में भक्त अपनी इच्छा व मनोकामना पूर्ण होने पर अपनी श्रद्धानुसार भगवान श्री महाकालेश्वर को वस्तु-रुपए आदि भेंट स्वरूप अर्पित करते हैं। साथ ही श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित नि:शुल्क अन्नक्षेत्र, गौशाला आदि में भी अपनी श्रद्धानुसार अन्न दान करते हैं।

समय-समय पर मंदिर के अधिकारी/ पुजारी/पुरोहित/मंदिर प्रबंध समिति सदस्यों व कर्मचारियों के माध्यम से भी भक्तों को मंदिर में दान करने हेतु प्रेरित किया जाता है।