• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Four Of Family Die After Roof Collapse In Punjabs Patiala
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 जुलाई 2021 (19:41 IST)

पटियाला में बड़ा हादसा, घर की छत ढहने से परिवार के 4 लोगों की मौत

patiala
चंडीगढ़। पंजाब में पटियाला के शूतराना इलाके में बारिश के बाद घर की छत गिरने से एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
 
पुलिस के मुताबिक यह घटना सोमवार रात शूतराना के मटौली गांव की है। बारिश के कारण घर की छत गिर गयी, उस वक्त परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे।
 
पुलिस ने बताया कि मुख्तियार सिंह (40), उनके बेटे वंशदीप सिंह (14) और बेटियों सिमरनजीत कौर (13) और कमलदीप कौर (10) की मलबे में दबने से मौत हो गई। मुख्तियार की पत्नी सुरिंदर कौर को चोट आई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें
कोरोना पर PM मोदी की बैठक शुरू, कांग्रेस, अकाली दल और AAP ने किया बहिष्कार