शुक्रवार, 31 मार्च 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. pm modi meeting with floor leaders of all political parties
Written By
पुनः संशोधित मंगलवार, 20 जुलाई 2021 (19:53 IST)

कोरोना पर PM मोदी की बैठक शुरू, कांग्रेस, अकाली दल और AAP ने किया बहिष्कार

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस महामारी की स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई सभी दलों के सदन नेताओं की बैठक शुरू हो चुकी है।
बैठक में केंद्र सरकार कोरोनावायरस और वैक्सीनेशन की स्थिति पर जानकारी देगी। बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी भी पहुंच चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण इस बैठक में एक प्रेजेंटेशन दे सकते हैं। कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (SAD) और आम आदमी पार्टी ने इस बैठक में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया है।
मीडिया खबरों के मुताबिक बैठक में शिवसेना, AIADMK, एनसीपी, तमिल मनीला कांग्रेस, टीएमसी, जेडी(एस), टीआरएस, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी, एलजेपी, बीएसपी, जेडीयू, एनडीपीपी जैसी पार्टियां शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
जासूसी की झूठी कहानी देश को बदनाम करने की साजिश,बोले शिवराज, जासूसी कांग्रेस का पुराना इतिहास