रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Five folk artistes killed as lorry mows crowd down
Written By
Last Modified: तिरुपति , गुरुवार, 26 अप्रैल 2018 (15:51 IST)

लॉरी ने कुचला, पांच लोक कलाकारों की मौत

लॉरी ने कुचला, पांच लोक कलाकारों की मौत - Five folk artistes killed as lorry mows crowd down
तिरुपति। तिरुपति से करीब 60 किलोमीटर दूर थनावड्डे पल्ले में सीमेंट से लदी एक लॉरी ने भीड़ को कुचल दिया, इस हादसे में पांच लोक कलाकारों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। 
 
पुलिस ने बताया कि घटना आज उस वक्त हुई जब कलाकार मंडानापल्ले के निकट अपने गांव लौटने के लिए सड़क किनारे किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे।
 
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद चालक लॉरी छोड़कर भाग गया। लॉरी पर तमिलनाडु का रजिस्ट्रेशन नंबर है। उसकी तलाश की जा रही है। घायलों का उपचार चल रहा है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
चीन : दुनिया का सबसे बड़ा मच्छर मिला