• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. First case of African swine fever came out in India
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 मई 2020 (18:58 IST)

भारत में अफ्रीकी स्वाइन फीवर का पहला मामला सामने आया, असम में 2500 सूअरों की मौत

भारत में अफ्रीकी स्वाइन फीवर का पहला मामला सामने आया, असम में 2500 सूअरों की मौत - First case of African swine fever came out in India
गुवाहाटी। असम सरकार ने रविवार को कहा कि राज्य में अफ्रीकी स्वाइन फीवर का पहला मामला पाया गया है और इससे 306 गांवों में 2500 से अधिक सूअरों की मौत हो गई है।

असम के पशुपालन और पशु चिकित्सा मंत्री अतुल बोरा ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र से मंजूरी मिलने के बावजूद तुरंत सूअरों को मारने के बजाय इस घातक संक्रामक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए कोई अन्य रास्ता अपनाएगी। उन्होंने बताया कि इस बीमारी का कोविड-19 से कोई लेना-देना नहीं है।

बोरा ने कहा, राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (एनआईएचएसएडी) भोपाल ने पुष्टि की है कि यह अफ्रीकी स्वाइन फीवर (एएसएफ) है। केंद्र सरकार ने हमें बताया है कि यह देश में इस बीमारी का पहला मामला है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona के खतरे के बीच श्रीनगर के रेड जोन में आंशिक तौर पर ‘दरबार खुला’