• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Firing on CRPF jawans in Kashmir
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 जून 2021 (19:13 IST)

कश्मीर में CRPF जवानों पर गोलीबारी, शोपियां के जैनापोरा में हुआ हमला

कश्मीर में CRPF जवानों पर गोलीबारी, शोपियां के जैनापोरा में हुआ हमला - Firing on CRPF jawans in Kashmir
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीरी मके शोपियां जिले में सोमवार को सीआरपीएफ (CRPF) की नाका पार्टी पर आतंकवादियों ने गोलियां चलाई। हालांकि आतंकियों के इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार कश्मीर के शोपियां जिले में जैनापोरा के बाबापोरा इलाके में सीआरपीएफ की नाका पार्टी पर आतंकवादियों ने गोलियां चलाई हैं। सीआरपीएफ के मुताबिक आतंकियों की गोलीबारी के बाद जवानों ने जवाबी गोलीबारी की। कुछ देर तक फायरिंग जारी रही, बाद में आतंकवादी मौके से फरार हो गए। 
 
उल्लेखनीय है कि 11 जून को भी कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने ऐसे ही छिपकर हमला किया था। उस समय भी आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को निशाना बनाकर फायरिंग की थी। आज भी जवानों की सतर्कता के चलते आतंकी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए। 
 
ये भी पढ़ें
बिहार में लॉकडाउन में ढील, 23 जून से पार्क भी खुलेंगे