शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. firing in marrige function
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 दिसंबर 2021 (00:36 IST)

MP: शादी समारोह में LCD पर दिखाया गया बाबा रामपाल का प्रवचन तो चल गई गोली

MP: शादी समारोह में LCD पर दिखाया गया बाबा रामपाल का प्रवचन तो चल गई गोली - firing in marrige function
मंदसौर। जेल में बंद स्वयंभू बाबा रामपाल के प्रवचन का वीडियो यहां रविवार को एक शादी समारोह में एलसीडी स्क्रीन पर चलाने को लेकर हुए विवाद के दौरान गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया।
 
भानपुरा पुलिस थाना प्रभारी गोपाल सूर्यवंशी ने बताया कि अपराह्न करीब दो बजे भानपुरा निवासी हेमंत और कोटा निवासी सुनीता का विवाह समारोह यहां भेसोदा मंडी के भैरव गार्डन में हो रहा था, जिसमें करीब 400 लोग थे।

उन्होंने बताया कि समारोह में एलसीडी पर रामपाल के प्रवचन चल रहे थे, जिसका विरोध करने के लिए भेसोदा मंडी के करीब 15-16 लोग लाठियां-डंडे लेकर आ गए। उन्होंने बताया कि इसी बीच, शैलेन्द्र उर्फ चंदू मीणा नाम के व्यक्ति ने बंदूक चला दी, जिससे देवीलाल मीणा (55) घायल हो गया। मीणा भानपुरा थाना इलाके स्थित जमोनिया ग्राम का पूर्व सरपंच है। उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
सूर्यवंशी ने बताया कि पुलिस ने कमल पाटीदार, ललित सुथार और मंगल नामक तीन व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि मुख्य आरोपी शैलेन्द्र फरार है और उसे गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि बंदूक अभी जब्त नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें
2001 Indian Parliament Attack : कायराना आतंकी हमले का दिन, जब गोलियों से दहल गया था लोकतंत्र का मंदिर, बाल-बाल बचे थे आडवाणी समेत 200 सांसद