बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Bill Gates' eldest daughter Jennifer married
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 अक्टूबर 2021 (18:16 IST)

अरबपति बिल गेट्स की बड़ी बेटी जेनिफर ने रचाई शादी

Bill Gates
माइक्रोसॉफ्ट की उत्तराधिकारी और अरबपति बिल गेट्स की सबसे बड़ी बेटी जेनिफर गेट्स ने 17 अक्टूबर को एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचा ली। जेनिफर ने न्यूयॉर्क के नॉर्थ सलेम में एक शानदार पार्टी का आयोजन किया, जिसमें करीब 300 लोग शामिल हुए।

खबरों के अनुसार, जेनिफर ने अमेरिकी मूल के मिस्र के पेशेवर घुड़सवार नायल नासर से शादी की है। जेनिफर ने एक बार एक इंटरव्यू में खुलासा भी किया था कि वह और नासर खेल के प्रति अपने प्यार को लेकर करीब आए थे। जेनिफर और नासर की शादी की खुशी में शनिवार दोपहर को एक रिसेप्शन पार्टी का आयोजन भी हुआ।

जेनिफर और नासर को ये विवाह समारोह न्यूयॉर्क की नॉर्थ सलेम स्थित 142 एकड़ के गार्डन में रखा गया। जिसमें करीब 300 लोग शामिल हुए थे। हालां‍कि नासर 2017 से जेनिफर को डेट कर रहे थे। साल 2020 में दोनों ने एक ट्रिप के दौरान अपनी सगाई की घोषणा की थी।

जेनिफर ईसाई हैं, जबकि नासर मुस्लिम, लेकिन दोनों के प्रेम में धर्म की सीमा आड़े नहीं आई। विवाह समारोह के बाद बिल गेट्स ने अपनी बेटी जेनिफर के साथ डांस भी किया। जेनिफर की बहन फीबी ने विवाह समारोह की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
ये भी पढ़ें
‘शहजादी’ बनने के लिए इस लडकी ने कर दिए लाखों रुपए खर्च, इस रॉयल फैमिली की बहू की तरह दिखना चाहती है