गुरुवार, 23 मार्च 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. fire in film studio at toliganj
Written By
पुनः संशोधित रविवार, 19 मार्च 2023 (12:51 IST)

पश्चिम बंगाल के टॉलीगंज में फिल्म स्टूडियो में लगी आग

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कोलकाता के टॉलीगंज इलाके स्थित एक फिल्म स्टूडियो में रविवार सुबह आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग सुबह करीब 6 बजे लगी। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 3 गाड़ियां एनटी वन स्टूडियो भेजी गई।
 
उन्होंने बताया कि सुबह करीब 6 बजे स्टूडियो के परिसर स्थित एक गोदाम में आग लगी देखी गई। आग की लपटें शूटिंग फ्लोर तक नहीं फैली। घटना के समय गोदाम में कोई नहीं था। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंची और आग पर तीन घंटे में काबू पा लिया गया।
 
अधिकारी के मुताबिक, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने शॉर्ट सर्किट की आशंका से इनकार नहीं किया। फिल्म उद्योग से जुड़े सुत्रों ने बताया कि घटना में हुए नुकसान का पता लगाया जा रहा है। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 
 
ये भी पढ़ें
पंजाब में हाईअलर्ट, तेज हुई अमृतपाल की तलाश, सोमवार तक इंटरनेट बंद