• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. FIR against a person who died in Uttar Pradesh
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 मई 2022 (18:14 IST)

UP में मर चुके शख्स पर FIR, दारोगा सहित 3 लोगों पर मामला दर्ज

UP में मर चुके शख्स पर FIR, दारोगा सहित 3 लोगों पर मामला दर्ज - FIR against a person who died in Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दारोगा ने 4 वर्ष पूर्व ही सड़क हादसे में जान गंवा चुके एक शख्स के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर दिया।

खबरों के अनुसार, उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में 2 पक्षों में 2 वर्ष पूर्व मारपीट हो गई थी। इस केस में दूसरे पक्ष ने मृतक युवक का भी नाम एफआईआर में दर्ज करा दिया।

दारोगा से मृतक के पिता ने कहा कि उनके बेटे की मौत हो चुकी है, उसका नाम केस से हटा दीजिए, मगर दारोगा ने मुकदमे में नामित 3 लोगों के साथ मृतक युवक के खिलाफ आरोप पत्र लगाकर अदालत में फाइल कर दिया।

बाद में मृतक के परिजनों ने अदालत में गुहार लगाई। अदालत के आदेश पर इस मामले में दारोगा सहित 3 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें
ICMR ने चेताया किसे सबसे ज्‍यादा है मंकीपॉक्‍स का खतरा, जानिए कैसे करें बचाव