मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Elderly dies while dancing
Written By
Last Updated : रविवार, 22 मई 2022 (17:53 IST)

MP में नाचते-नाचते बुजुर्ग की मौत, मातम में बदली खुशियां...

elderly
कहते हैं मौत का कोई भरोसा नहीं, कब और कहां आ जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले से सामने आया है, जहां शादी समारोह में नाचते-नाचते एक आदिवासी बुजुर्ग की मौत हो गई। मामले का हैरान करने वाला यह वीडियो भी सामने आया है।

खबरों के अनुसार, अलीराजपुर जिले के ओझड गांव में शुक्रवार को शादी समारोह के दौरान एक आदिवासी बुजुर्ग नृत्य कर रहा था। इसी दौरान वह गश खाकर जमीन पर गिर पड़ा। साथ नृत्य कर रहे लोगों ने तुरंत बुजुर्ग पर पानी छिड़का, पर वह उठ नहीं सका।

वहां मौजूद लोग उसे तुरंत अस्‍पताल लेकर पहुंचे, जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। माना जा रहा है कि भीषण गर्मी के दौरान धूप में नाचने से उसकी मौत हुई है।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
ये भी पढ़ें
पेट्रोल, डीजल पर घटा उत्पाद शुल्क, वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया- क्यों नहीं होगा राज्यों के हिस्से पर असर?