बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Farmers movement flared up in Rajasthan
Written By
Last Modified: रविवार, 3 अक्टूबर 2021 (14:52 IST)

राजस्थान में भड़का किसान आंदोलन, निशाने पर गेहलोत सरकार

Rajasthan
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर के घड़साना में नहर के पानी के लिए शुरू हुआ आंदोलन अब और भड़क गया है। किसानों को डर है कि कुछ दिन में उन्हें पानी नहीं दिया गया तो उनकी हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो जाएगी। इस आंदोलन में किसानों के निशाने पर राजस्थान की गहलोत सरकार है।

खबरों के अनुसार, किसानों ने कई दिन पहले चेतावनी भी दी थी कि खेत बर्बाद होने की कगार पर आए तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। किसानों का कहना था कि उनकी घोषणा पानी के लिए संघर्ष की है। पानी मिलने तक एसडीएम ऑफिस में कोई अंदर या बाहर आ-जा नहीं सकेगा।

हजारों किसानों ने शनिवार देर रात डीएसपी समेत करीब डेढ़ सौ पुलिस के जवानों को बंधक बना लिया था। तनाव के बीच भारी पुलिस फोर्स घड़साना में तैनात किया गया है। यहां 10 हजार से ज्यादा की तादाद में किसान जमा हो चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है।