राजस्थान में सीएम के OSD लोकेश शर्मा को महंगा पड़ा ट्वीट, इस्तीफा
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा के ट्वीट पर बवाल मचने के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने शनिवार को ट्वीट कर कहा था कि मजबूत को मजबूर, मामूली को मग़रूर किया जाए... बाड़ ही खेत को खाए, उस फसल को कौन बचाए !!
इस ट्वीट के सोशल मीडिया में आरोपों से घिरने और सुर्खियों में आने के बाद शनिवार देर रात लोकेश शर्मा ने अपना इस्तीफा दे दिया है। सीएम अशोक गहलोत को भेजे गए इस्तीफे में लोकेश शर्मा ने लिखा है कि इस पर फैसला आपको करना है।