रेगिस्तान में पौधारोपण के लिए खोदा गड्डा, मिला 200 साल पुराना तहखाना!
जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर जिले स्थित बासनपीर गांव में खुदाई के दौरान 200 साल पुराना तहखाना मिला है। रेगिस्तान के इस गांव में पौधारोपण के लिए गड्डा खोदते समय यहां एक तहखाना नजर आया। इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।
जैसलमेर से मात्र 20 किलोमीटर दूर बासनपीर में पंचायत की ओर से पौधारोपण कार्य के लिए गड्ढे खुदवाए जा रहे थे। इसी दौरान गड्ढा खोदने वाले मजदूर उस वक्त हैरान रह गए जब जमीन के नीचे से पूरा का पूरा तहखाना निकल आया।
बताया जा रहा है कि यह तहखाना नहीं दो सदी पुराना कोई मकान है। जो अब रेगिस्तान में दबा हुआ था। करीब 200 साल पहले इस इलाके में पालीवाल ब्राह्मणों के 84 गांव थे। इनमें करीब 5000 पालीवाल ब्राह्मण रहते थे। तत्कालीन जैसलमेर रियासत के दीवान सालिम सिंह के अत्याचारों की वजह से ये लोग गांव छोड़कर चले गए थे।
हालांकि पुरातत्व विभाग की ओर से इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया है।