गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Farmer snake Uttar Pradesh
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 फ़रवरी 2018 (13:03 IST)

गुस्साए किसान ने चबाया सांप का फन...

गुस्साए किसान ने चबाया सांप का फन... - Farmer snake Uttar Pradesh
हरदोई। सांप को देखने के बाद सबसे पहली प्रतिक्रिया क्या होती है? डर और सिहरन। लेकिन, उत्तरप्रदेश के हरदोई में तो एक अलग ही मामला देखने को मिला, जब एक किसान ने सांप का फन ही चबा डाला।  दरअसल, माधौगंज थाना क्षेत्र में सोनेलाल नामक किसान शनिवार शाम खेत में घास लेने के लिए गया था।

इसी बीच, एक झाड़ी में छिपे सांप ने सोनेलाल को काट लिया। सांप के हमले से गुस्साए किसान ने सांप को पकड़ा और मुंह से उसके फन को चबा ‍डाला।  इसके बाद सोनेलाल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। डॉक्टरों का कहना है कि किसान की प्रतिरोधक क्षमता अच्छी है, इससे उसे कुछ नहीं हुआ। दूसरी ओर किसान द्वारा फन चबाने से सांप की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें
शंभूलाल रेगर ने जेल से बनाया हेट वीडियो