गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Vijay Hazare Trophy, Kerala-Uttar Pradesh match
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018 (19:04 IST)

विजय हजारे ट्रॉफी : केरल ने उत्तर प्रदेश को 120 रन से रौंदा

विजय हजारे ट्रॉफी : केरल ने उत्तर प्रदेश को 120 रन से रौंदा - Vijay Hazare Trophy, Kerala-Uttar Pradesh match
धर्मशाला। रोहन प्रेम (नाबाद 66) और अरुण कार्तिक (54) के शानदार अर्धशतकों के बाद संदीप वॉरियर और केसी अक्षय के तीन-तीन विकेटों की बदौलत केरल ने ग्रुप बी के एक मैच में उत्तर प्रदेश को 120 रन से पीटकर विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है।


केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 261 रन का मजबूत स्कोर बनाया और फिर उत्तर प्रदेश को 39.2 ओवर में 141 रन पर ढेरकर 120 रन से मैच जीत लिया। केरल की ग्रुप बी में यह लगातार तीसरी जीत है।

केरल के अब पांच मैचों में 14 अंक हो गए हैं और अपने ग्रुप में दिल्ली के बाद वह दूसरे नंबर पर है। उत्तर प्रदेश की पांच मैचों में यह तीसरी हार है और वह पांचवें नंबर पर है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
हॉकी विश्वकप में पदक पर नजर : मनप्रीत