मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Yusuf Pathan to play with Baroda
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 6 फ़रवरी 2018 (08:43 IST)

यूसुफ पठान फिर बड़ौदा टीम में शामिल

यूसुफ पठान फिर बड़ौदा टीम में शामिल - Yusuf Pathan to play with Baroda
नई दिल्ली। बड़ौदा ने टीम इंडिया से बाहर किए गए आलराउंडर यूसुफ पठान को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए फिर से अपनी टीम में शामिल किया है।
 
बड़ौदा ने इससे पहले यूसुफ को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल नहीं किया था। यूसुफ ने इसके बाद ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) में खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मांगा था।
 
बीसीसीआई ने डीपीएल में खेलने के लिए यूसुफ को एनओसी दे दिया था। उसके बाद जाकर अब बड़ौदा ने उन्हें फिर से अपनी टीम में शामिल किया है।
 
बीसीसीआई के संयुक्त सचिव स्नेहल पारिख ने कहा कि चयनकर्ताओं ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए यूसुफ को बड़ौदा टीम में शामिल किया है। लेकिन टीम में उनका चयन उनके फिटनेस टेस्ट पास होने के बाद ही माना जाएगा। यूसुफ सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में भी नहीं खेल पाए थे।
 
गौरतलब है कि डोप टेस्ट में विफल रहने के बाद बीसीसीआई ने यूसुफ पर पांच महीने का प्रतबंध लगा दिया था। उनका यह प्रतिबंध 15 अगस्त 2017 से शुरू हुआ था और 14 जनवरी 2018 को जाकर समाप्त हुआ था। प्रतिबंध के कारण वह रणजी ट्रॉफी भी नहीं खेल सके थे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
टूटे जबड़े के साथ जड़ा उन्मुक्त चंद ने शतक, दिल्ली को दिलाई जीत