गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Angelo Mathews, Sri Lanka, all-rounder, T20 series
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 फ़रवरी 2018 (22:43 IST)

चोटिल एंजेलो मैथ्यूज टी-20 सीरीज से बाहर

Angelo Mathews
कोलंबो। श्रीलंका के ऑलराउंडर और सीमित ओवरों के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज हैमस्ट्रिंग इंजुरी के चलते बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। मैथ्यूज की जगह अब दिनेश चांदीमल बांग्लादेश दौरे पर टी-20 सीरीज में टीम की कमान संभालेंगे।


मैथ्यूज अब अगले महीने होने वाली ट्वंटी-20 निदाहास त्रिकोणीय सीरीज तक फिट हो सकते हैं। निदाहास त्रिकोणीय सीरीज बांग्लादेश, श्रीलंका और भारत के बीच खेली जानी है। चोट के कारण मैथ्यूज को लगातार तीसरी बार विदेश दौरे से बाहर होना पड़ा है।

मैथ्यूज इससे पहले दक्षिण अफ्रीका और भारत दौरे से भी बाहर हो गए थे। वे इससे पहले 2016 में जिम्बाब्वे दौरे से बाहर थे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डग बॉलिंजर ने लिया संन्यास