मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bangladesh Sri Lanka Test Match
Written By
Last Updated : रविवार, 4 फ़रवरी 2018 (20:38 IST)

मोमिनुल का रिकॉर्ड शतक, बांग्लादेश-श्रीलंका टेस्ट ड्रॉ

मोमिनुल का रिकॉर्ड शतक, बांग्लादेश-श्रीलंका टेस्ट ड्रॉ - Bangladesh Sri Lanka Test Match
चटगांव। मोमिनुल हक (105) की लगातार दूसरी पारी में शतकीय पारी के दम पर बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच को रविवार को यहां ड्रॉ करा लिया। बांग्लादेश के पहली पारी में 513 रनों के जवाब में श्रीलंका ने 9 विकेटों पर 713 रन बनाकर पारी घोषित की थी। मोमिनुल बांग्लादेश के ऐसे पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने दोनों पारियों में शतक जमाए हैं।
 
पहली पारी में 200 रनों से पिछड़ने के बाद शनिवार को खेल खत्म होते समय बांग्लादेश 3 विकेट पर 81 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था। लेकिन बल्लेबाजों की मुफीद पिच पर मोमिनुल और लिटन दास की 180 रनों की साझेदारी ने टीम को संकट से उबार लिया। इस महत्वपूर्ण साझेदारी के बूते खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 5 विकेट पर 307 रन बना लिए थे और श्रीलंका पर उसकी बढ़त 107 रनों की थी।
 
मैच की पहली पारी में 176 रन बनाने वाले मोमिनुल टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। दूसरी पारी में मोमिनुल ने 174 गेंदों में 105 रन बनाए। उन्हें धनंजय डीसिल्वा (41 रन पर 1 विकेट) ने आउट किया। जब वे 56 रन पर पहुंचे तो उन्होंने तमीम इकबाल के 1 मैच में बनाए गए 231 रनों के बांग्लादेश के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया।
 
'मैन ऑफ द मैच' मोमिनुल को विकेटकीपर लिटन दास का अच्छा साथ मिला, जो शतक बनाने से चूक गए। दास की 182 गेंदों में 94 रनों की धैर्यपूर्ण पारी का अंत रंगना हेराथ (80 रन पर 2 विकेट) ने किया। जब दिन के खेल में 1 घंटे का समय बचा था तब दोनों कप्तान ड्रॉ पर सहमत हो गए।
 
स्टंप्स के समय क्रीज पर कप्तान मोहमदुल्ला 28 रन नाबाद थे जिनका साथ मोसाद्देक हुसैन (नाबाद 8) दे रहे थे। श्रीलंका ही ओर दूसरी पारी में 2 विकेट लेने वाले हेराथ सबसे सफल गेंदबाज रहे। डीसिल्वा, दिलरुवान परेरा और लक्षण संदाकन को 1-1 सफलता मिली।