मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Doug Bollinger, fast bowler, Australia
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 फ़रवरी 2018 (22:46 IST)

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डग बॉलिंजर ने लिया संन्यास

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डग बॉलिंजर ने लिया संन्यास - Doug Bollinger, fast bowler, Australia
सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई टीम से काफी लंबे समय से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज डग बॉलिंजर ने सोमवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। बॉलिंजर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 12 टेस्ट, 39 वनडे और नौ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जिसमें उन्होंने क्रमश: 50, 62 और नौ विकेट हासिल किए थे।


36 साल के बॉलिंजर ने 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट और 2011 में दक्षिण अफ्रीका के डरबन में आखिरी वनडे मैच खेला था। इसके बाद से वह राष्ट्रीय टीम में नहीं खेल रहे थे और घरेलू क्रिकेट लीगों में ही खेल रहे थे और अब उन्होंने सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है।

बॉलिंजर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 12 टेस्ट, 39 वनडे और नौ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जिसमें उन्होंने क्रमश: 50, 62 और नौ विकेट हासिल किए थे। बॉलिंजर स्टीव वॉ, माइकल क्लार्क और रिकी पोंटिंग की कप्तानी में खेल चुके हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
यूसुफ पठान फिर बड़ौदा टीम में शामिल