• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Aaron Hardy, Australian Under19 Cricket Team
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2018 (18:50 IST)

अंडर 19 विश्व कप : ऑस्ट्रेलिया को झटका, आरोन हार्डी फाइनल से बाहर

अंडर-19 विश्व कप : ऑस्ट्रेलिया को झटका, फाइनल से बाहर हुए आरोन हार्डी - Aaron Hardy, Australian Under19 Cricket Team
माउंट मानगनुई। विकेटकीपर बल्लेबाज़ पैट्रिक रोए को शनिवार को भारत के खिलाफ होने वाले आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप में ऑस्ट्रेलियाई टीम में चोटिल ऑलराउंडर आरोन हार्डी की जगह टीम में शामिल किया गया है।


हार्डी को विश्वकप में तेज़ गेंदबाज़ जेसन रॉल्स्टन की जगह शामिल किया गया था लेकिन उन्हें ग्रोइन चोट के कारण फाइनल मुकाबले से बाहर होना पड़ा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने जारी बयान में कहा, आईसीसी की अंडर-19 विश्वकप तकनीकी समिति ने ऑस्ट्रेलियाई टीम में पैट्रिक रोए को हार्डी की जगह शामिल करने की अनुमति दे दी है।

उन्होंने कहा कि आईसीसी टूर्नामेंट में किसी खिलाड़ी को टीम में अन्य खिलाड़ी की शामिल करने के लिए तकनीकी समिति की अनुमति अनिवार्य होती है। इस समिति में ज्यॉफ एलारडिएस, क्रिस टेटली, ब्रैंडन बुर्के, कैथरीन कैम्पबेल, टॉम मूडी और इशान बिशप शामिल हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अंडर-19 विश्वकप के खिताबी मुकाबले में शनिवार को खेलने उतरेंगी। दोनों ही टीमों ने युवा विश्वकप का खिताब तीन-तीन बार जीता है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
इंडिया ओपन : पीवी सिंधू सेमीफाइनल में, प्रणीत और कश्यप हारे